कैबिनेट मंत्री ने जलघर का किया निरीक्षण, बेलदार निलंबित
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को तलवंडी बादशाहपुर के जलघर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के समय ड्यूटी से अनुपस्थित मिले बेलदार बलवंत को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर जल अभियान के तहत हरियाणा प्रदेश ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। आज प्रदेश के अधिकांश गांवों और कस्बों में घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
रणबीर गंगवा ने कहा कि जल ही जीवन है और स्वच्छ जल का हर नागरिक तक पहुंचना सरकार की जिम्मेदारी है।