कैबिनेट मंत्री गंगवा ने बालावास गांव में 6.81 करोड़ की लागत वाली पेयजल परियोजना का किया शिलान्यास
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इस परियोजना के अंतर्गत 250 मिमी की डक्टाइल आयरन पाइप से 11,400 मीटर की लंबाई में जल आपूर्ति लाइन बिछाई जाएगी। दो पंप सेट 2500 एलपीएम क्षमता के लगाए जाएंगे, जो 60 बीएचपी की शक्ति से 55 मीटर हेड तक पानी को पंप करेंगे।
निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह जल आपूर्ति प्रोजेक्ट नलवा और बालावास क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा और यह जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति करेगा।
उन्होंने बताया कि यह योजना बीएनसी सिवानी फीडर से नलवा और बालावास वाटर वर्क्स तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री ने जन सुनवाई भी की, जिसमें उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम में एसई पब्लिक हेल्थ आरके शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।