स्टीयरिंग फेल होने से गड्ढे में गिरी बस, 40 यात्री बाल-बाल बचे
गांव बास के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा टल गया। हरियाणा रोडवेज हांसी सब-डिपो की बस हांसी से जुलाना जा रही थी कि अचानक सस्टीयरिंग फेल होने पर वह सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरी। बस में सवार करीब 40 यात्री सुरक्षित बच निकले, जबकि चालक बिजेंद्र को हल्की चोटें आईं। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे बस हांसी से जुलाना के लिए रवाना हुई थी। गांव बडाला और बास के बीच सड़क पर बने गड्ढे से गुजरते ही बस की टायराड की गोली निकल गई और स्टेरिंग ने काम करना बंद कर दिया। स्थिति को समझते ही चालक बिजेंद्र ने यात्रियों को सावधान किया और साहस दिखाते हुए बस को नियंत्रित कर गड्ढों में उतार दिया। उनकी इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से कुछ ही क्षण पहले सड़क पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गुजरी थी, जिसमें लोग सवार थे। यदि बस उससे टकरा जाती तो भारी जनहानि हो सकती थी। यात्रियों ने चालक की बहादुरी और त्वरित निर्णय की प्रशंसा की। गौरतलब है कि चालक बिजेंद्र हृदय रोगी हैं, इसके बावजूद उन्होंने धैर्य और हिम्मत से स्थिति को संभाल लिया।