बीएससी नर्सिंग में टॉपर बनीं बुलबुल
सफीदों, 4 जुलाई (निस) रोहतक की पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज की बीएससी नर्सिंग प्रथम सेम की परीक्षा में 250 में से 196 अंक लेकर सफीदों के राजकीय नर्सिंग संस्थान की बुलबुल ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया है।...
Advertisement
सफीदों, 4 जुलाई (निस)
रोहतक की पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंसेज की बीएससी नर्सिंग प्रथम सेम की परीक्षा में 250 में से 196 अंक लेकर सफीदों के राजकीय नर्सिंग संस्थान की बुलबुल ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। उसकी इस उपलब्धि से गदगद संस्थान की प्राचार्या डॉ. सुदेश चौधरी ने बताया कि सफीदों के मुवाना गांव निवासी राजेश की बेटी बुलबुल स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते पिछली बार परीक्षा नहीं दे पाई थी और इस बार उसने परीक्षा दी तो यूनिवर्सिटी में टॉप किया। डॉक्टर सुदेश ने बताया कि उनके संस्थान स्तर पर इस परीक्षा में ललिता ने पहला, स्नेह ने दूसरा व रिया ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह संस्थान स्तर पर द्वितीय सेम की परीक्षा में रोहतक की सुनीता को पहला, गोहाना की नेहा को दूसरा व रोहतक की अन्नू को तीसरा स्थान मिला है।
Advertisement
Advertisement
×