ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तीसरी कक्षा की छात्रा की बर्बरतापूर्ण पिटाई, जिला शिक्षा अधिकारी ने मंगवाई रिपोर्ट

रतिया, 26 मई (निस) गांव रत्ताखेड़ा के प्राथमिक स्कूल के जेबीटी अध्यापक द्वारा तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से बर्बरतापूर्ण पिटाई करने का रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने मामला...
Advertisement

रतिया, 26 मई (निस)

गांव रत्ताखेड़ा के प्राथमिक स्कूल के जेबीटी अध्यापक द्वारा तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा से बर्बरतापूर्ण पिटाई करने का रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई ने मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है। सोमवार दोपहर बाद सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गांव रत्ताखेड़ा की करीब 8 वर्षीय तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली जस्सी के पिता कुलवंत सिंह व अन्य परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बच्ची गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आज वह स्कूल में गई थी तो इस दौरान मैथ के पीरियड में उसे टीचर उसे सवाल न आने पर स्कूल के अध्यापक अशोक कुमार ने पूरी तरह से पीटा, जिससे बच्ची बहुत जोर-जोर से चिल्लाई। इसके पश्चात बच्ची के जगह-जगह शरीर पर बड़े-बड़े गहरे निशान पड़ गए। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उसके पश्चात उक्त टीचर ने सारी हदें पार करते हुए बच्ची को एक कमरे में बंद कर कमरे के एक कोने में बिठाकर गेट को ताला लगा दिया।

वहीं, जब बच्ची की बड़ी बहन, जो उक्त स्कूल में अन्य कक्षा में पढ़ती है, जब उसे इस घटना का पता चला तो उसने अन्य विद्यार्थियों को कहा कि किसी तरह से मेरे घर सूचना पहुंचकर घटना की जानकारी दे दें।

सूचना मिलने के पश्चात बच्ची की मां और दादी ने ही बच्ची को बंद कमरे से बाहर निकाला। बच्ची के पिता कुलवंत सिंह व अन्य परिजनों का आरोप है कि उक्त अध्यापक पहले भी स्कूल के अन्य बच्चों की बर्बरतापूर्ण पिटाई करता है। जब इस बारे में स्कूल के अध्यापक अशोक कुमार से उक्त आरोपों के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उक्त बच्ची स्कूल का काम नहीं करके आई थी और गलती से उसके शरीर पर डंडी लग गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी डंडी मारने की कोई भी मंशा नहीं थी तथा उन्होंने बच्ची को कमरे में बंद नहीं किया।

जब इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई से बात की तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उपरोक्त मामला उनके संज्ञान में आया तो स्कूल के प्राचार्य से रिपोर्ट मांगी है, अगर संबंधित अध्यापक की गलती हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

जब इस बारे में शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिकायत आयी है। संबंधित बीट अधिकारी को बयान के लिए बोल दिया है, और जो भी बयान देंगे, उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
जिला_शिक्षा_अधिकारीटीचर_द्वारा_पिटाईपंजाब_शिक्षाप्राथमिक_स्कूलबच्चे_का_अधिकारबच्चे_पर_अत्याचाररतिया_घटनाशिक्षा_में_न्यायसरकारी_स्कूलस्कूल_हिंसा