गुजविप्रौवि में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के ब्रॉशर का किया विमोचन
हिसार, 29 जनवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के वाणिज्य विभाग के पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एसटीएजीई-2025 का आयोजन 20 व 21 मार्च 2025 को होगा। यह सम्मेलन सस्टेनेबिलिटी, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, एआई एंड एनालिटिक्स, ग्रीन प्रैक्टिसेस, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। इस सम्मेलन का आयोजन गुजविप्रौवि द्वारा इंडो गल्फ मैनेजमेंट एसोसिएशन, दुबई और रिसर्च कल्चर सोसायटी, यूएसए और इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है। सम्मेलन के संरक्षक एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई बुधवार को सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन किया। इस अवसर पर एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, एचएसबी के डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल, सीडीओई के निदेशक प्रो. खुजान सिंह व वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा व सम्मेलन की संयोजिका डा. निधि तुरान व आयोजन सचिव डा. मोनिका सैनी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि एसटीएजीई-2025 का आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि होगा।