जेवरात व नकदी लेकर दुल्हन फरार, सहयोगी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)बावल थाना पुलिस ने गांव खंडोडा में शादी के बाद जेवरात व नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान यूपी के जिला सुल्तानपुर के गांव कनकपुर निवासी राकेश उर्फ राहुल के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले दुल्हन कौशल्या उर्फ पूजा निवासी हकीमपुर जिला सुल्तानपुर यूपी व बिचौलिए शिव कुमार उर्फ शोले निवासी गांव कटहरा पट्टी जिला सुल्तानपुर यूपी को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव खंडोड़ा निवासी जलदीप ने दी शिकायत में बताया था कि 4 जून को उसकी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। शादी के बाद उनसे शिवकुमार उर्फ शोले एक लाख नकद लिए और 50 हजार अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। 5 जून को पूजा को घर ले आया। गृह प्रवेश के समय उसकी मां ने पूजा को मुंह दिखाई में चांदी की पाजेब और सोने का मंगलसूत्र दिया।
जब वह सुबह उठा तो पूजा गायब थी। दुल्हन शादी के सारे जेवरात और 20 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने पूजा व बिचौलिए शिव कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उनसे एक जोड़ी टॉप्स, नथनी, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कुंडल, मंगलसूत्र व पांच हजार रुपये बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।