ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पुलिस टीम पर बरसाए ईंट-पत्थर, कर्मियों ने मशक्कत से बचाई जान

सोनीपत, 8 मई (हप्र) गांव उदेशीपुर में देर रात पुलिस की डायल 112 टीम पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि घरेलू हिंसा की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर एक व्यक्ति ने छत से ईंट-पत्थर बरसा...
Advertisement

सोनीपत, 8 मई (हप्र)

गांव उदेशीपुर में देर रात पुलिस की डायल 112 टीम पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि घरेलू हिंसा की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर एक व्यक्ति ने छत से ईंट-पत्थर बरसा दिए, जिससे गाड़ी के शीशे और छत को नुकसान हुआ। गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मियों ने मशक्कत से जान बचाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी थाना की डायल-112 गाड़ी पर तैनात एसआई दीपक ने गन्नौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 12 बजे एक ग्रामीण से सूचना मिली थी कि गांव उदेशीपुर उनका दामाद उनकी बेटी मोनिका से मारपीट कर रहा है। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक छत पर खड़ा होकर गालियां दे रहा था। उसने ललकारते हुए कहा कि पुलिस को किसने बुलाया है। वह पुलिस वालों को भी जान से मार देगा। उसके बाद वह घर की छत से पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंकने लगा। पुलिसकर्मी ईंटों के हमले से मशक्कत से बच सके। हालांकि हमले में डायल 112 की गाड़ी के शीशे टूट गए और छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी ने किसी तरह मौके से हट कर अपनी जान बचाई। हमला करने के बाद आरोपी भाग गया। उसकी पहचान कंवरपाल के रूप में हुई। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।

Advertisement

Advertisement