पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी
पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की विभिन्न शाखाओं से पूज्यनीय बहनों ने सेक्टर-15 स्थित निवास स्थान पर पहुंचकर राखी बांधी। पूर्व विधायक पंवार ने बहनों का धन्यवाद करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। युवा जिलाध्यक्ष ललित पंवार ने भी बहनों से राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक पंवार ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें भगवान से अपने भाइयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार हमारी सभ्यता, परंपरा के साथ-साथ भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है। यह त्योहार हमारी धरोहर है, जो समाज के अंदर भावनात्मक तौर पर रिश्तों को मजबूती देने में अहम योगदान दे रहा है।