ब्रह्मकुमारी सेंटर होडल में सिखाये जीवन सही तरीके से जीने के तरीके
होडल, 23 जून (निस)
ब्रह्माकुमारी सेंटर होडल द्वारा नागरिकों को अपना जीवन सही ढंग से जीने के लिए एक मोटिवेशन कार्यक्रम का लक्ष्मी नारायण मंदिर होडल में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माउंट आबू सेंटर से आईबीके गीता थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल दास मठ सौंध के महंत राम तीर्थ महाराज ने की। इस अवसर पर दिल्ली सेंटर से आई राजयोगिनी शुक्ला दीदी भी मौजूद थी। यह सब सर पर अलायंस क्लब पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, मोनू कालड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शीशपाल सौरोत, नरेश नागल,नरेश कत्याल, अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान डॉक्टर डालचंद गुप्ता, विक्की गोयल,योगेश गोयल, कमल खन्ना, चंद्र किशोर मंगला, मदन भैया, ओमप्रकाश बघेल, एचजीएम डायरेक्टर ज्ञानचंद मौजूद थे। कार्यक्रम की आयोजक ब्रह्मकुमारी सेंटर होडल की संचालिका पूनम, शालू गुप्ता ने सभी का इस कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी सेंटर पूर्व इंचार्ज बीके उषा दीदी की पुण्यतिथि पर आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राम तीर्थ महाराज ने सभी नागरिकों को आशीर्वाद दिया। माउंट आबू से आई प्रमुख वक्ता बी के गीता ने कहा कि हम सभी को मनुष्य का जीवन बहुत ही विशेष रूप से मिला है इसको हंसी खुशी व स्वस्थ रूप से बिताने के लिए केवल अपने अहम को त्यागना होगा और अपने शरीर के अंदर आने वाली नेगेटिव बातों को जीवन से निकलना होगा।