बॉक्सर प्रिंसी बूरा को कैबिनेट मंत्री गंगवा ने किया सम्मानित
हिसार, 12 मई (हप्र) जॉर्डन में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाली हरियाणा के हिसार जिले की होनहार बेटी प्रिंसी बूरा की गौरवशाली उपलब्धि पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा...
Advertisement
हिसार, 12 मई (हप्र)
जॉर्डन में आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का परचम लहराने वाली हरियाणा के हिसार जिले की होनहार बेटी प्रिंसी बूरा की गौरवशाली उपलब्धि पर हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सम्मानित किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रिंसी बूरा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। प्रिंसी ने अपने दमदार प्रदर्शन से न सिर्फ देश और प्रदेश का, बल्कि अपने गांव मिर्जापुर और बरवाला क्षेत्र का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। गंगवा ने कहा कि प्रिंसी की यह जीत न केवल हरियाणा के खेल क्षेत्र की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह बेटियों की काबिलियत और संघर्षशीलता का भी प्रतीक है।
Advertisement
Advertisement
×