ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

समाचार पत्र वितरक के दोनों बेटों ने एक साथ पास किया नेट

सुनारिया चौक स्थित शुगर मिल कॉलोनी निवासी व समाचार पत्र वितरक अशोक मलिक के दो बेटों, आशीष व जतिन मलिक ने एक साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास कर अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है। आशीष ने पत्रकारिता...
Advertisement

सुनारिया चौक स्थित शुगर मिल कॉलोनी निवासी व समाचार पत्र वितरक अशोक मलिक के दो बेटों, आशीष व जतिन मलिक ने एक साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास कर अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है। आशीष ने पत्रकारिता व जनसंचार विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर व पीएचडी के लिए नेट परीक्षा पास की है, जबकि जतिन ने पत्रकारिता में पीएचडी के लिए नेट उत्तीर्ण की। इनके साथ ही मिशन से जुड़े छात्र आदित्य ने लोक प्रशासन विषय में पीएचडी के लिए नेट परीक्षा पास की है। तीनों होनहार युवाओं को ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन द्वारा दिल्ली बाईपास स्थित नहरों के पुल पर आयोजित कार्यक्रम में फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अशोक मलिक ने बताया कि अखबार वितरण के कार्य में उनके बेटे भी सुबह-सुबह मदद करते हैं। इसके बाद वे व उनकी पत्नी सीमा प्राइवेट स्कूल में शिक्षण का कार्य करते हैं। सम्मान समारोह में मिशन के संस्थापक डॉ. जसमेर सिंह, संरक्षक दीपक छारा, महासचिव मुकेश नैनकवाल, वरिष्ठ सदस्य डॉ. रविंद्र नांदल सहित बड़ी संख्या में मिशन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement