Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में 150 करोड़ से बनेगा बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टरों में सीवरेज पर खर्च होंगे 9 करोड़ रुपये

जींद, 11 जुलाई(हप्र) शहर में शीघ्र ही बॉटेनिकल गार्डन बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 150 करोड़ की राशि मंजूर करवाई गई है। हुडा सेक्टरों की सीवरेज व्यवस्था 9 करोड़ से सुधरेगी। यह बात हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 11 जुलाई(हप्र)

शहर में शीघ्र ही बॉटेनिकल गार्डन बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 150 करोड़ की राशि मंजूर करवाई गई है। हुडा सेक्टरों की सीवरेज व्यवस्था 9 करोड़ से सुधरेगी। यह बात हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक में कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जितनी भी विकास योजनाएं चल रही है, उन्हें समय पर पूरा किया जाए। शहर की जरूरत को देखते हुए नगर परिषद की सीमा में विस्तार किया जाएगा, ताकि बढ़ी हुई इस सीमा के अन्तर्गत आने वाले लोगों को लाभ मिल सके।

डॉ. मिड्ढा ने कहा कि जल्द ही शहर के लिए स्थायी गौशाला बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए लगभग 25 एकड़ में आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ गौशाला का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में हांसी रोड पर अस्थायी गौशाला व नंदीशाला चल रही है। इसके बाद भी दूरदराज क्षेत्र से गौवंश शहर में आ जाता है, जिससे आए दिन हादसों का अंदेशा रहता है। इस आधुनिक गौशाला में हजारों व्यक्तियों के लिए सभागार, यज्ञशाला, पीने के पानी की व्यवस्था, चारा इत्यादि के लिए भवन के साथ-साथ नंदियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए मीट मार्केट को शिफ्ट किया जाएगा।

नप अधिकारियों की तारीफ, पीडब्ल्यूडी को धमकाया

बैठक में मिड्ढा ने शहर के बरसाती पानी निकासी कम से कम समय में होने के लिए नगर परिषद अधिकारियों की तारीफ की। पीडब्ल्यूडी विभाग की कुछ मामलों में ढील के लिए एसडीओ की जमकर खिंचाई की। सड़क निर्माण के लिए आई लगभग 7 करोड़ की राशि लेप्स हो जाने से विधानसभा उपाध्यक्ष एसडीओ से नाराज थे। उन्होंने गोहाना रोड पर पुराने बस स्टैंड की लगभग 12 एकड़ जमीन के लिए अच्छा प्रोजेक्ट बनाने के निर्देश दिए।

9 करोड़ से सुधरेगी हूडा सेक्टर की सीवरेज व्यवस्था

डॉ. मिड्ढा ने कहा कि हूडा सेक्टर 6,7,8,9 में करीब 9 करोड़ से सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। प्रथम चरण में सभी मार्केट में कार्य शुरू किया जाए। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम सत्यवान सिंह मान, सीईओ जिप अनिल दून, डीएमसी सुरेन्द्र दून, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आरके नैन, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग,जान स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता भानू शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
×