हड्डियों से जुड़ी समस्याएं आम, समय पर जांच व उपचार जरूरी : पोपली
जामपुर सेवा समिति की ओर से अपने मासिक स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत अक्तूबर माह का हड्डी जांच शिविर सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में 82 मरीजों की हड्डियों से संबंधित जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन कृष्णा कॉलोनी स्थित डॉ. विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सतपाल नरूला रहे, जिन्होंने रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में कल्याणी अस्पताल, गुरुग्राम से आए डॉ. विक्रांत खन्ना ने अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने मरीजों की मशीन द्वारा हड्डियों की संपूर्ण जांच की और फिजियोथैरेपी उपचार भी दिया।
जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण पोपली और महासचिव विनोद मिर्ग ने बताया कि समिति द्वारा हर माह के अंतिम सोमवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है ताकि लोगों को हड्डियों से जुड़ी बीमारियों से राहत दिलाई जा सके और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। पोपली ने कहा कि आजकल हड्डियों की समस्याएं बेहद आम हो गई हैं, खासकर बुजुर्गों में।
उन्होंने बताया कि समय पर जांच और सही उपचार न मिलने से कई बार बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में मुफ्त जांच शिविर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं जो आर्थिक कारणों से इलाज नहीं करा पाते। इस अवसर पर सुरेश कुमार शीलम, राजकुमार जावा, मोहन सेहरा, रवि चांदना, श्याम मिर्ग, महेंद्र हंस और बालकिशन सनेजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
