इस्कॉन मंदिर में भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया गया नौका विहार महोत्सव
श्री श्री राधा मदनगोपाल इस्कॉन मंदिर में नौका विहार महोत्सव भक्तिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संकीर्तन और मधुर भजनों के बीच राधा मदन गोपाल जी को नौका विहार कराते हुए भक्तों ने विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। पूरा मंदिर परिसर हरे कृष्णा के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर प्रमुख नित्यानंद आश्रय दास ने जानकारी देते हुए बताया कि नौका विहार कार्यक्रम 3 अगस्त की शाम भव्य रूप से आरंभ हुआ, जो देर रात तक चला।
इस अवसर पर बहादुरगढ़ सहित दूर-दराज़ के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति भाव से कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने बताया कि हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर में विविध धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला होती है। नौका विहार इनमें प्रमुख आकर्षण का केंद्र होता है।
इस वर्ष भी मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया। शुद्ध जल से भरकर एक कृत्रिम तालाब बनाया गया, जिसे देशभर से मंगाए गए रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री राधा मदनगोपाल की महाआरती से हुई, जिसके पश्चात नौका विहार कार्यक्रम आरंभ हुआ। पूरे आयोजन के दौरान कीर्तन मंडली द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति से माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। मंदिर परिसर में सुंदर रंगोलियां भी सजाई गई थीं, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं।