बीएमयू के वाईआरसी विंग ने लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
रोहतक, 24 मई (हप्र)बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) ने युवा रेडक्रॉस कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहीद कैप्टन दीपक शर्मा पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति...
रोहतक में आयोजित शिविर में प्रधानाचार्या को स्मृति चिन्ह भेंट करते डॉ. संजय व युवा रेडक्रॉस के स्वयंसेवक। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 24 मई (हप्र)बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (बीएमयू) ने युवा रेडक्रॉस कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहीद कैप्टन दीपक शर्मा पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने की। उन्होंने युवा रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों को शिविर के लिए रवाना किया और उनके प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी जब समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाती है, तो यह पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय होता है।
Advertisement
शिविर का नेतृत्व युवा रेडक्रॉस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. संजय कुमार और काउंसलर डॉ. हर्षदीप छिकारा ने किया। कार्यक्रम में विशेष योगदान आयुर्वेद विभाग की डॉ. शिखा मोर, डॉ. खुशी और डॉ. वर्षा का रहा। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्या मीता कंसल, हिंदी प्रवक्ता रणबीर सिंह, राजनीति शास्त्र प्रवक्ता रामकुमार हुड्डा सहित शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement