मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करता है रक्तदान : निखिल मदान

विधायक निखिल मदान ने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी का जीवन बचता है, बल्कि यह समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। निरंकारी मिशन समय-समय पर सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है,...
सोनीपत में आयोजित शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

विधायक निखिल मदान ने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी का जीवन बचता है, बल्कि यह समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। निरंकारी मिशन समय-समय पर सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है, जो अत्यंत सराहनीय है। मदान ने कहा के वे स्वयं भी इस परिवार के सदस्य हैं और 40 वर्षों से उनका परिवार सत्संग से जुड़ा हुआ है।

विधायक मदान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में योगदान दें।

Advertisement

रक्तदान शिविर में सोनीपत और आसपास की शाखाओं गोहाना, फरमाना, बरोटा, खुबडू, बरोदा, राई, कुंडली, मुरथल, ककरोई, गन्नौर, मोहना, मुंडलाना, नाहरा व नाहरी से श्रद्धालु रक्तदाताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर शिविर के संयोजक अरविंद डावर ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Show comments