समाज में सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करता है रक्तदान : निखिल मदान
विधायक निखिल मदान ने कहा कि रक्तदान से न केवल किसी का जीवन बचता है, बल्कि यह समाज में सहयोग और सेवा की भावना को भी मजबूत करता है। निरंकारी मिशन समय-समय पर सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है, जो अत्यंत सराहनीय है। मदान ने कहा के वे स्वयं भी इस परिवार के सदस्य हैं और 40 वर्षों से उनका परिवार सत्संग से जुड़ा हुआ है।
विधायक मदान संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में योगदान दें।
रक्तदान शिविर में सोनीपत और आसपास की शाखाओं गोहाना, फरमाना, बरोटा, खुबडू, बरोदा, राई, कुंडली, मुरथल, ककरोई, गन्नौर, मोहना, मुंडलाना, नाहरा व नाहरी से श्रद्धालु रक्तदाताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर 200 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर शिविर के संयोजक अरविंद डावर ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।