कई बीमारियों से बचाता है रक्तदान : शस्त्र गिरि महाराज
स्थानीय रोहतक गेट स्थित सिद्ध प्राचीन गंगामाई राम तलाई धाम (दुदाधारी मठ) में इंद्र गिरि महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं 14वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और रक्तदान करने का संकल्प लिया। सिद्ध प्राचीन गंगामाई राम तलाई धाम (दुदाधारी मठ) द्वारा आयोजित इस कैंप का शुभारंभ पीटाधीशवर श्रीमहंत आनंद गिरि महाराज के सानिध्य में शस्त्र गिरि महाराज व अर्जुन व द्रोणाचार्य अवॉर्डी कैप्टन अशन कुमार सांगवान ने किया। इस अवसर पर शस्त्र गिरि महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है तथा यह जीवनदायिनी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्त की कमी नहीं होती, बल्कि शरीर में नया रक्त बनता है। यह शरीर को अनेक बीमारियों, तनाव और डिप्रेशन से बचाता है। इस मौके पर कैप्टन अशन कुमार सांगवान ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि रक्तदान किसी बड़ी बीमारी से पीडि़त व्यक्ति और सडक़ हादसे में घायल लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होता है। शस्त्र गिरिने बताया कि सिद्ध श्री इंद्र गिरिमहाराज के 14वे विशाल भंडारे में लगभग 5 हजार साधु संतों व श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। सिविल अस्पताल भिवानी रक्तकोष टीम ने डाॅ. रोहित कुमार के नेतृत्व में 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान मोइन खान ने 31वी बार व संजय प्रवक्ता फिजिक्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजीना में कार्यरत ने 15वीं बार, जितेन्द्र बजाज ने 7वीं बार रक्त किया।