पुलिस लाइन हांसी में रक्तदान शिविर, 45 यूनिट रक्त एकत्रित
शिविर में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद शंकर, थाना प्रभारी, पुलिस लाइन के कर्मचारी और अन्य पुलिसकर्मी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। इस दौरान कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाने के लिए ब्लड बैंक को सौंपा गया। उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, क्योंकि यह अनगिनत जरूरतमंदों की जान बचा सकता है।
उन्होंने रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों और अन्य दाताओं को ‘जीवन रक्षक’ की संज्ञा दी और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल समाज को लाभ होता है, बल्कि दाता को भी शारीरिक और मानसिक संतुष्टि मिलती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों और पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान कर समाज में मानवता और सेवा का संदेश फैलाएँ।
शिविर के सफल आयोजन में पुलिस लाइन हांसी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की विशेष भूमिका रही। उप पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रशंसा पत्र और धन्यवाद देकर सम्मानित किया। उपस्थित सभी ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में भी ऐसे समाजसेवी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।