भाजपा के युवा जिला महामंत्री को व्हाट्सअप पर मिली धमकी, केस दर्ज
रेवाड़ी, 24 मई (हप्र)भाजपा के युवा जिला महामंत्री अरुण सिंह को व्हाट्सअप पर धमकी मिली है। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी से जान का खतरा बताकर मामला दर्ज कराया है। बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव...
Advertisement
रेवाड़ी, 24 मई (हप्र)भाजपा के युवा जिला महामंत्री अरुण सिंह को व्हाट्सअप पर धमकी मिली है। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी से जान का खतरा बताकर मामला दर्ज कराया है। बावल थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव धारण के अरुण सिंह ने कहा कि वह भाजपा युवा जिला महामंत्री के पद पर है।
गांव के जितेन्द्र ने हरियाणा पुलिस का जवान बनकर गांव के 8 युवाओं को डीआरडीओ में नौकरी लगाने के एवज में लाखों रुपये लिये थे। यह मामला जब मॉडल टाउन थाने तक पहुंचा तो वह पीडि़तो के साथ थाने में गया था। पीडि़तो का साथ देने पर जितेन्द्र ने उसके व्हाट्सअप पर धमकी भरी वीडियो भेजी और उसे जाने से मारने की धमकी दी। अरुण का आरोप है कि आपराधिक गतिविधियों के चलते जितेन्द्र का हथियार व लाइसेंस कोर्ट में जमा है। इसके बावजूद वह बंदूक लेकर चलता है। इससे उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है।
Advertisement
Advertisement