मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आज से भाजपा का वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान

फतेहाबाद (हप्र) लोगों में वक्फ़ विधेयक-2025 के बारे में भ्रांतियों व विपक्षी पार्टियों के प्रचार से निपटने के लिए भाजपा ने 20 अप्रैल से 5 मई तक वक्फ सुधार जनजागरण अभियान चलाया है। शनिवार को इसको लेकर फतेहाबाद में जिला...
फतेहाबाद में भाजपा की जिला कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद (हप्र)

लोगों में वक्फ़ विधेयक-2025 के बारे में भ्रांतियों व विपक्षी पार्टियों के प्रचार से निपटने के लिए भाजपा ने 20 अप्रैल से 5 मई तक वक्फ सुधार जनजागरण अभियान चलाया है। शनिवार को इसको लेकर फतेहाबाद में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान प्रवीण जोड़ा ने की तथा मुख्य वक्ता प्रदेश सहसंयोजक धनश्याम गोयल ने शिरकत की। धनश्याम गोयल ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा। गरीब का हक, सिर्फ गरीब को मिलेगा। वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में विपक्षी दलों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार, भ्रांतियों व अधिनियम के सकारात्मक पहलुओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से पार्टी की आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रवीन जोड़ा ने बताया कि इस कानून के तहत वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों को विशेषाधिकार देने के साथ ही उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा। संशोधित विधेयक के माध्यम से वक्फ की जमीनों के बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता व सदुपयोग सुनिश्चित करने का कदम उठाया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक जगजीत हुड्डा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवतार सिंह मोंगा, सह संयोजक राम अवतार जैन, जिला महामंत्री अशोक जाखड़, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, संजय रेवड़ी, जिला सचिव एवं नगर परिषद वाइस चेयरमैन सविता टुटेजा, विक्रम शर्मा, पार्षद नीलांशी सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments