जनता जीवन स्तर सुधारना ही भाजपा का उद्देश्य : जयसिंह
भिवानी, 17 अप्रैल (हप्र) भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक प्रत्येक छोटी से...
Advertisement
भिवानी, 17 अप्रैल (हप्र)
भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक प्रत्येक छोटी से छोटी सुविधाएं पहुंचाना है। इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। जिसका उदाहरण राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के द्वारा अपने दौरे के दौरान गांव मालवास व देवसर कोहाड़ में करोड़ों रुपये की लागत से जलघर के निर्माण की घोषणा है।
Advertisement
जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि राज्यसभा सांसद की घोषणा के अनुसार जलघर का निर्माण होने से ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं मुहैया होंगी तथा उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का प्रयास है कि नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल मिले।
Advertisement
Advertisement
×

