मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिछड़ा वर्ग हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा पिछड़ा वर्ग को दे उनके हक : प्रजापति

राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाराम प्रजापति ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार से पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मांगें उठाई हैं। उन्होंने जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी हो भागीदारी के नारे को दोहराते हुए कहा कि लंबे समय...
लीलाराम प्रजापति
Advertisement

राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाराम प्रजापति ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार से पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मांगें उठाई हैं। उन्होंने जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी हो भागीदारी के नारे को दोहराते हुए कहा कि लंबे समय से सरकारों की अनदेखी के कारण पिछड़ा वर्ग अपने जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों से वंचित रहा है।

लीलाराम प्रजापति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से जल्द से जल्द जातीय जगणना करवाए जाने तथा सरपंच और चेयरमैन के चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग को दिए जाने की मांग की। प्रजापति ने कहा कि सटीक जातीय जनगणना के अभाव में पिछड़ा वर्ग की वास्तविक संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, जिसके कारण उन्हें उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि यह जनगणना ही पिछड़े वर्ग के लिए सही नीतियों और योजनाओं को तैयार करने का आधार बनेगी।

Advertisement

उनका मानना है कि यह आरक्षण पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगा और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देगा। प्रजापति ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या प्रदेश में एक बड़ा हिस्सा है, फिर भी राजनीतिक और सरकारी पदों पर उनका प्रतिनिधित्व बेहद कम है। यह असंतुलन तब तक बना रहेगा जब तक कि आरक्षण जैसी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जाता।

Advertisement
Tags :
Backward class rightsBJP Backward ClassBJP news todayBJP OBCBJP OBC RightsBJP ReservationBJP reservation issueBJP vs OBCHaryana PoliticsOBC leaders demandOBC newsOBC politicsPrjapati statementपिछड़ा वर्ग अधिकारप्रजापति बयानभाजपा और पिछड़ा वर्ग