पिछड़ा वर्ग हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा पिछड़ा वर्ग को दे उनके हक : प्रजापति
राष्ट्रवादी परिवर्तन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाराम प्रजापति ने हरियाणा की नायब सैनी सरकार से पिछड़ा वर्ग से संबंधित विभिन्न मांगें उठाई हैं। उन्होंने जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उतनी उसकी हो भागीदारी के नारे को दोहराते हुए कहा कि लंबे समय से सरकारों की अनदेखी के कारण पिछड़ा वर्ग अपने जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों से वंचित रहा है।
लीलाराम प्रजापति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से जल्द से जल्द जातीय जगणना करवाए जाने तथा सरपंच और चेयरमैन के चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग को दिए जाने की मांग की। प्रजापति ने कहा कि सटीक जातीय जनगणना के अभाव में पिछड़ा वर्ग की वास्तविक संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल है, जिसके कारण उन्हें उनके अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि यह जनगणना ही पिछड़े वर्ग के लिए सही नीतियों और योजनाओं को तैयार करने का आधार बनेगी।
उनका मानना है कि यह आरक्षण पिछड़ा वर्ग को राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेगा और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देगा। प्रजापति ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या प्रदेश में एक बड़ा हिस्सा है, फिर भी राजनीतिक और सरकारी पदों पर उनका प्रतिनिधित्व बेहद कम है। यह असंतुलन तब तक बना रहेगा जब तक कि आरक्षण जैसी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जाता।