BJP ने रोहतक में निकाली तिरंगा यात्रा, धनखड़ व जांगड़ा रहे मौजूद
रोहतक, 15 मई (निस)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय जनता पार्टी सेना के सम्मान को लेकर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। रोहतक में भी भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए सेना पर गर्व होने की बात कही है।
तिरंगा यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगडा ने भाग लिया। इन नेताओं ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को दिखा दिया है कि हम कितने सक्षम है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जहां भारत ने पाकिस्तान पर सटीक हमले किए। वहीं पाकिस्तान के हमलों को हमारी सेना ने नाकाम कर दिया, पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए बोले कि पाकिस्तान की तो कमर टूटी पड़ी है और कांग्रेस पार्टी जवाब मांग रही है और यही कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान किया था यह केवल कांग्रेस पार्टी की राजनीति है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने संकल्प ले रखा है कि आंतकवाद का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा और सिंदूर ऑप्रेशन ने यह साबित कर दिया है कि देश की आत्मा पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश एकजूट है और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि जो भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।