ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

BJP ने रोहतक में सभी वार्डों के लिए प्रत्याशी घोषित किए, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

हरीश भारद्वाज/हप्र, रोहतक, 15 फरवरी BJP Rohtak Councilor Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने रोहतक नगर निगम चुनाव के लिए सभी 22 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मेयर के लिए रामअवतार बाल्मीकि के अलावा भारतीय जनता...
Advertisement

हरीश भारद्वाज/हप्र, रोहतक, 15 फरवरी

BJP Rohtak Councilor Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने रोहतक नगर निगम चुनाव के लिए सभी 22 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मेयर के लिए रामअवतार बाल्मीकि के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड नं 1 से अक्षय को मैदान में उतारा है।

Advertisement

इसके अलावा वार्ड नंबर 2 से आशा लता, वार्ड नं 3 शोभा बिडलान, वार्ड न 4 रिंकू देवी, वार्ड नंबर 5 सुरेश किराड, वार्ड नंबर 6 नीरा भटनागर, वार्ड नंबर 7 से कपिल नागपाल, वार्ड नंबर 8 से कविता देवी को चुनाव में उतारा है।

इसी तरह वार्ड नंबर 9 से कुलवीर, वार्ड नंबर 10 मेजर ज्योति बोहर, वार्ड नंबर 11 राजेश प्रधान, वार्ड नंबर 12 सुशील कुमार नांदल, वार्ड नंबर 13 से सूबेदार धर्मबीर फौजी, वार्ड नंबर 14 से कंचन खुराना, वार्ड नंबर 15 से अनिता मिंगलानी भाजपा प्रत्याशी होगी।

वार्ड नंबर 16 से मुक्ता नागपाल, वार्ड नंबर 17 से डिम्पल जैन, वार्ड नंबर 18 से देवी रानी, वार्ड नंबर 19 से नरेन्द्र कौशिक, वार्ड नं 20 प्रवीण कौशिक, वार्ड नंबर 21 बीजेन्द्र, वार्ड नंबर 22 से रीना रानी को मैदान में उतारा है।

Advertisement
Tags :
BJP Rohtak Councilor Candidate Listharyana newsHindi NewsRohtak Municipal Corporationभाजपाभाजपा रोहतक पार्षद प्रत्याशी लिस्टरोहतक नगर निगमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार