भाजपा सांसद कर रहे प्रदेश में भाईचारा बिगाड़ने का काम : यशपाल मलिक
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की रविवार को गांव जसिया स्थित छोटूराम धाम में राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समाज व राष्ट्रहित को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। साथ ही सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। बैठक में भाईचारा यात्रा को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही सरकार से बीसी-बी कैटेगरी में आरक्षण देने की भी समिति ने मांग की। समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने कहा कि भाईचारा यात्रा से समाज में नई चेतना का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के कारण सभी विधानसभाओ पर बैठके आयोजित न होने से पांच अक्तूबर को प्रस्तावित भाईचारा यात्रा का समापन्न सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है, लेकिन भाईचारा यात्रा के उदेश्यों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही संगठन विस्तार को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यशपाल मलिक ने राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा द्वारा हाल ही में दिए गए बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राज्यसभा सांसद प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं और इसी लिए भड़काऊ ब्यानबाजी करते है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद प्रदेश में भाईचारा बनाना नहीं बल्कि बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सन 1998 में गुरनाम सिंह आयोग बनकर आरक्षण मिल गया था, लेकिन जांगड़ा कभी सही तथ्य नहीं देंगे, वह सिर्फ बीसी-ए जातियों का शोषण कर अपना घर भरते हैं।