Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समारोह में बांटे फफूंदी वाले लड्डू, भाजपा नेता की दुकान निशाने पर

इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न ‘सरकारी’ लापरवाही की भेंट चढ़ गया। 15 अगस्त को उपमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में बच्चों को बांटे गए लड्डुओं में फफूंदी निकल आई। घटना से जहां बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराया तो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में आयोजित समारोह में बांटे गये फफूंदी वाले लड्डू। -निस
Advertisement

इस बार स्वतंत्रता दिवस का जश्न ‘सरकारी’ लापरवाही की भेंट चढ़ गया। 15 अगस्त को उपमंडल प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह में बच्चों को बांटे गए लड्डुओं में फफूंदी निकल आई। घटना से जहां बच्चों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराया तो वहीं लोगों में भारी रोष फैल गया। बताया जाता है कि सरकारी समारोह के लिए फूड सप्लाई विभाग ने ये लड्डू मुफ्त ‘वगार’ में मंगवाए थे। श्री गुरु गोविंद सिंह खेल स्टेडियम में सैकड़ों बच्चों और अभिभावकों को लड्डू बांटे गए। जैसे ही पैकेट खुले तो लड्डुओं पर जमी फफूंदी साफ दिखी। लड्डू खाते ही एक बच्चे के उल्टी करने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर खराब लड्डुओं की तस्वीरें व वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई। लड्डुओं के पैकेटों से खुलासा हुआ कि वे डबवाली की शर्मा स्वीट्स से मंगवाए गए थे। यह दुकान स्थानीय भाजपा नेता राकेश शर्मा की है, जो स्वयं को ‘भावी एमएलए’ बताते हैं। हलवाई संघ प्रधान राकेश शर्मा ने सफाई दी कि नमी और मौसम के कारण लड्डू खराब हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 37 वर्षों से शहर की 18-19 मिठाई दुकानों की ओर से हर राष्ट्रीय पर्व पर लगभग 2000 लड्डू मुफ्त में भेजे जाते हैं। एसडीएम अर्पित संगल ने जांच के आदेश दिए और खाद्य आपूर्ति विभाग से रिपोर्ट मांगी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मिठाई की अग्रिम जांच हुई थी, लेकिन विरोधाभासी बयानों ने जनता का शक और गहरा कर दिया। वहीं इनेलो नेता संदीप चौधरी ने कहा कि बच्चों को फफूंदी लगे लड्डू बांटना बेहद शर्मनाक है। यदि इन जहरीले लड्डुओं से किसी बच्चे की जान खतरे में पड़ती तो जिम्मेदारी कौन लेता? फूड सप्लाई विभाग और मिठाई दुकानों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

हैबुआना के सरपंच की पेट दर्द से हालत िबगड़ी

गांव हैबुआना में भी समारोह के दौरान फफूंदी लगे लड्डू बांटे गए। सरपंच जगदीप सिंह के खाते ही पेट दर्द से हालत बिगड़ गई और बच्चों को लड्डू देना रोक दिया गया। सरपंच ने बताया कि ये लड्डू शर्मा स्वीट्स से खरीदे गए थे और 2100 ऑनलाइन भुगतान हुआ था। घटना की जानकारी फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया।

Advertisement

Advertisement
×