झज्जर के विकास के लिए सीएम से मिले भाजपा नेता
झज्जर जिले के विकास कार्यों और जनता की समस्याओं को लेकर भाजपा के चारों विधानसभा प्रत्याशियों व पार्टी जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, विधानसभा प्रत्याशी दिनेश कौशिक और संजय कबलाना मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान जिले में जलभराव, बारिश से किसानों की फसलों को हुए नुकसान, सड़कों की जर्जर स्थिति और सीवरेज व्यवस्था जैसी प्रमुख समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ नेभारी बारिश के कारण जिले के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति से सीएम को अवगत कराया। वहीं, जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने बारिश से खराब फसलों का मुद्दा उठाया।
मुख्यमंत्री ने जिले से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि झज्जर जिले को विकास की दृष्टि से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।