सफीदों-जींद हाईवे निर्माण में देरी पर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
सफीदों-जींद स्टेट हाईवे को 3 मीटर चौड़ा कर दोबारा बनाने की परियोजना में अनावश्यक देरी और प्रक्रिया लटकाने के खिलाफ भाजपा नेता रामदास प्रजापत ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण की प्रक्रिया जानबूझकर लंबित...
Advertisement
सफीदों-जींद स्टेट हाईवे को 3 मीटर चौड़ा कर दोबारा बनाने की परियोजना में अनावश्यक देरी और प्रक्रिया लटकाने के खिलाफ भाजपा नेता रामदास प्रजापत ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण की प्रक्रिया जानबूझकर लंबित रखी जा रही है, जिससे जनता में नाराजगी फैल रही है, जबकि मुख्यमंत्री ने बजट पहले ही स्वीकृत कर दिया है।रामदास प्रजापत ने शिकायत में बताया कि सड़क चौड़ी करने के लिए कटने वाले पेड़ों की भरपाई हेतु वन विभाग को जमीन देनी है और कई गांवों की चिन्हित शामलात जमीन वन विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने लगभग एक वर्ष तक विलंब किया। अब भी प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्माण प्रक्रिया अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया जाए। प्रजापत ने शिकायत की प्रति राज्य के मुख्य सचिव तथा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक और विशेष सचिव को भी भेजी है।
Advertisement
रामदास प्रजापत ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वह पुलिस प्रमुख को सीधे शिकायत भेजकर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 198, 199 व 201 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराने की प्रार्थना करेंगे और न्याय न मिलने पर न्यायालय का सहारा लेंगे।
Advertisement
