‘फर्जी वोटर’ खुलासे से घबराई भाजपा : भारद्वाज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए फर्जी वोटर वाले खुलासे से भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार घबरा गई हैं और कांग्रेस नेताओं पर...
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा किए गए फर्जी वोटर वाले खुलासे से भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार घबरा गई हैं और कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है। इसलिए विपक्ष के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को वो कुचलना चाहती है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च करने वाले विपक्षी नेताओं को जिस तरह पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे स्पष्ट है कि सरकार जवाबदेही छोड़कर तानाशाही पर उतर आई है। कांग्रेस इस अलोकतांत्रिक कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बाकायदा सबूतों के साथ फर्जी वोटर्स का खुलासा किया है। ऐसे में चुनाव आयोग की जिम्मेदारी बनती थी कि वो तथ्यों के साथ इसका जवाब देता।
Advertisement
Advertisement