Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विकास की नहीं, समाज को जाति, धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति कर रही भाजपा : बृजेंद्र सिंह

जींद हलके में सद्भाव यात्रा को मिला लोगों का भारी समर्थन पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा को जींद हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्गों के लोगों का भारी समर्थन मिला। यात्रा के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद हलके में पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को सद्भाव यात्रा में गर्मजोशी से गले लगाता ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

जींद हलके में सद्भाव यात्रा को मिला लोगों का भारी समर्थन

पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा को जींद हलके के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वर्गों के लोगों का भारी समर्थन मिला। यात्रा के आठवें दिन की शुरुआत रविवार को जींद के खेड़ी तलौडा गांव से हुई। यह यात्रा तलौडा, लोहचब, खुंगा कोठी और खुंगा होते हुए दालमवाला गांव में रात्रि विश्राम के साथ संपन्न हुई।

यात्रा के दौरान सोमवीर पहलवान, एडवोकेट ईश्वर सिंह, जय भगवान गोयल, दिनेश और ओम प्रकाश विशेष रूप से मौजूद रहे। खुंगा गांव में राजकुमार और ओम प्रकाश ने बृजेंद्र सिंह का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और यात्रा को समर्थन दिया। वहीं दालमवाला गांव की ओर से प्रकाश सिंह ने उनका सम्मान किया और ग्रामीणों की ओर से पूर्ण समर्थन जताया।

Advertisement

बोले-यह यात्रा सामाजिक एकता और पुनर्संवाद की पहल

बृजेंद्र सिंह ने यात्रा के दौरान कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को लंबे समय से एक सशक्त संगठन की आवश्यकता थी। पार्टी के भीतर संवाद और संरचना के अभाव में कई मौकों पर जनता का समर्थन होने के बावजूद पार्टी सत्ता से दूर रही। उन्होंने कहा कि अब समय है संगठन गांव-गांव तक पहुंचे और जनता से सीधा जुड़ाव बने।

Advertisement

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांट रही है। यात्रा के मीडिया प्रभारी अमित काजल ने दावा किया कि यात्रा को मिल रहा उत्साहजनक समर्थन यह साबित करता है कि हरियाणा की जनता ऐसे नेता की तलाश में है, जो जमीन से जुड़ा हो, उनकी समस्याएं समझे और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए।

समाज और सिस्टम को बांट रख

पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने हाल की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बरेली में दलित युवक की पिटाई से मौत, सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने की कोशिश और हरियाणा में एससी वर्ग के आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या ये सब दिखाते हैं कि समाज और सिस्टम को किस हद तक बांटा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यही क्रम जारी रहा, तो आने वाले समय में जनता से सरकार चुनने का अधिकार भी छीना जा सकता है। उनका कहना था कि लोकतंत्र का नाम तो रहेगा, पर चुनाव एकतरफा हो सकते हैं।

Advertisement
×