सत्ता के दुरुपयोग से चुनावी नतीजे प्रभावित कर रही भाजपा : नरवाल
वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन
राहुल गांधी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत शनिवार को बवानीखेड़ा के बाबा कमाल मंदिर परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया।
सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदीप नरवाल ने भाजपा पर चुनावों में धांधली और सत्ता के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए उन सीटों पर भी जीत दर्ज कर ली जहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित थी।
सुनियोजित तरीके से वोटों की चोरी और प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग के जरिये भाजपा ने जनादेश को अपमानित किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल हार-जीत का मुद्दा नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इस लड़ाई को पूरे जोश के साथ लड़ेगी।
नरवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक एकजुट होकर जनता को भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों और वोट चोरी के षड्यंत्रों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के सहयोग से भाजपा की चोर सरकार को उखाड़ फेंकेगी और देश में सच्चे लोकतंत्र की स्थापना करेगी। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा अब देश की जनता की आवाज बन गया है।
कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता मतदाता सूचियों की गहन निगरानी करेंगे ताकि भविष्य में कोई भी दल वोट चोरी जैसी हरकत न कर सके। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर आगामी चुनावों में पार्टी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करेंगे।
सम्मेलन में एआईसीसी सदस्य संदीप तंवर, पूर्व पार्षद रेणू बाला, उमेश भारद्वाज, आईवाईसी जिलाध्यक्ष मनदीप सुई, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनजीत लांग्यान, सुरेंद्र परमार, अनिल नेहरा, शिव कुमार चांगिया, डा. फूल सिंह धनाना, रविंद्र धनाना, अभिषेक सिहाग, सुभाष तंवर, बलराम गुज्जर, मनजीत राठौड़, सतबीर गोयत, हरिकेश जमालपुर, नीतू रोहणात सहितसहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
