मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस की ‘पदक लाओ–पद पाओ’ नीति का भाजपा ने किया बंटाधार : हुड्डा

पूर्व सीएम का आरोप : धान खरीद में सैकड़ों हजार करोड़ का घोटाला, सरकार जांच को नहीं तैयार पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में धान खरीद के नाम पर भारी घोटाला हो रहा...
रोहतक में अपने आवास पर प्रेसवार्ता करते पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement
पूर्व सीएम का आरोप : धान खरीद में सैकड़ों हजार करोड़ का घोटाला, सरकार जांच को नहीं तैयार

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा में धान खरीद के नाम पर भारी घोटाला हो रहा है। उत्पादन से ज्यादा धान की आवक मंडियों में दिखाई जा रही है, जबकि बाढ़ से इस बार धान की फसल बर्बाद हो गई थी। किसानों को एमएसपी तक नहीं मिला, फिर भी खरीद पिछले सीजन से अधिक दिखा दी गई, जो सैकड़ों हजार करोड़ रुपये के घोटाले का संकेत है।

Advertisement

हुड्डा सोमवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली बार उजागर घोटाले की जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई और करनाल में एक और नया घोटाला सामने आ गया है। प्रदेशभर में किसानों को न एमएसपी मिल रही है, न मुआवजा और न खाद।

खाद लेने के लिए किसानों को लाइनों में लगाकर उन पर मोहर लगाई जा रही है, जो अन्नदाता का अपमान है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पदक लाओ पद पाओ नीति बनाई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने उस खेल नीति का बंटाधार कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है और फरीदाबाद मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments