ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भाजपा ने पिछड़ा वर्ग से एक बार फिर किया मजाक : राजेंद्र तंवर

ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि जुलाई को हरियाणा भर से पिछड़ा वर्ग के लोग मुख्यमंत्री निवास कबीर कुटिया में यह कहकर बुलाए गए कि पिछड़ा वर्ग को क्लास-1 व क्लास-2 की नौकरियों में 27 प्रतिशत...
Advertisement

ओबीसी बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तंवर ने कहा कि जुलाई को हरियाणा भर से पिछड़ा वर्ग के लोग मुख्यमंत्री निवास कबीर कुटिया में यह कहकर बुलाए गए कि पिछड़ा वर्ग को क्लास-1 व क्लास-2 की नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे और सभी लोग अपना किराया खर्च कर व समय बर्बाद कर कबीर कुटिया पहुंचे। फिर वही ढ़ाक के तीन पात, ना कुछ देना था तथा ना ही कुछ दिया। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए तंवर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने अपने भाषण में कहा कि हमने पिछड़ा वर्ग की क्रीमिलेयर सीमा केंद्र सरकार की तर्ज पर 8 लाख रूपये कर दी है। पिछड़ा वर्ग मंत्री से पूछना चाहते हैं कि 8 लाख रूपये से कम करके 6 लाख किसने की थी और उस 6 लाख में भी दो कैटेगरी बनाई गई, जिसमें एक से तीन लाख तथा तीन से 6 लाख थी। उन्होंने बताया कि उस समय वे कहा करते थे कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत बढ़िया काम किया तथा भाजपा का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। जब पिछड़ा वर्ग के लोग हाईकोर्ट व सुपीम कोर्ट में जीतकर आए तो कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा था यदि हाई कोर्ट कोई गलत काम कर दे तथा केंद्र सरकार भी गलत काम कर दे तो वे यह गलत काम नहीं करेंगे तथा हम 6 लाख रूपये से क्रीमिलेयर सीमा 8 लाख रूपये नहीं करेंगे। आज गंगवा इस बात का श्रेय लेते है कि उन्होंने केंद्र सरकार की तर्ज पर क्रीमिलेयर की सीमा 8 लाख रूपये कर दी तो वे जवाब दे कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सही थे या वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सही है। या फिर आप आज सही है या पहले सही थे।

Advertisement
Advertisement