केंद्र-प्रदेश की भाजपा सरकारें कर रही अंत्योदय भावना से काम : बराला
जींद, 16 जून (हप्र)
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला व हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रोफेशनल मीट में यह बात कही। बराला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय भावना के तहत समाज के अंतिम छोर पर अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासन में गरीबों की सेवा और वंचितों के सम्मान के लिए किए गए कार्यों को आंदोलन का रूप देकर जन-जन तक पहुंचाने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है। बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ घर बैठे लाभार्थी को मिल रहा है। भारत आज अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व में चौथे पायदान पर पहुंच चुका है। पीएम मोदी 2047 तक आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सिलसिलेवार जिक्र करते हुए बताया कि स्टार्ट-अप इंडिया योजना के तहत 10 लाख से एक करोड़ रुपए तक का ऋण मुहैया करवाया जाता है। यह एक ऐसी योजना है, जो अनुसूचित जाति व जन जाति तथा महिलाओं के उत्थान के लिए है। इस योजना के तहत वर्ष 2014 से पहले भारत में 350 स्टार्टअप लाभार्थी थे। अब योजना ने 159000 लाभार्थियों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस अवसर पर जिला प्रभारी मदनलाल गोयल, उचाना हलका के विधायक देवेन्द्र अत्री, डॉ. ओमप्रकाश पहल, सह प्रभारी अमरपाल राणा, सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, बीबी टांक, राजबीर रोहिल्ला, विजयपाल एडवोकेट, योगेश बैरागी, सुभाष शर्मा तथा सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे।