‘भाजपा सरकार बाढ़ पीडि़तों का बना रही मजाक’
जिला कांग्रेस कमेटी हिसार ग्रामीण अध्यक्ष बृज लाल बहबलपुरिया ने कहा कि भाजपा सरकार बाढ़ पीडि़तों की पीड़ा और दुख को समझने की बजाय उनका मजाक बना रही है। सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि पीडि़तों के घावों पर नमक छिड़कने के बराबर है। बहबलपुरिया ने कहा कि मृतक परिवार को मात्र 4 लाख रुपये देने का ऐलान सरकार की संवेदनहीनता दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मृत्यु उपरांत कम से कम 15 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। इसी प्रकार अंग हानि पर 74 हजार से 2.50 लाख रुपये देना क्रूर मजाक है, जबकि हमारी माग है कि 60 प्रतिशत से कम अंग हानि पर 3 लाख और उससे अधिक पर 6 लाख रुपये दिए जाए। उन्होंने कहा कि पक्का मकान बनाने में व्यक्ति जीवनभर की कमाई खर्च करता है, लेकिन सरकार 1.20 से 1.30 लाख रुपये और कच्चे मकान पर 5 से 10 हजार रुपये तय कर रही है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मैदानी क्षेत्रों में पक्के मकान के लिए 10 लाख रुपये, पहाड़ी क्षेत्रों में 12 लाख रुपये और कच्चे मकानों के लिए 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।