भाजपा सरकार युवाओं को दे रही है सही दिशा : विरेंद्र कौशिक
उन्होंने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन को रवाना किया। इस साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी, खिलाड़ी और अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, एसडीएम महेश कुमार, डीएसपी अनूप कुमार और जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार मौजूद रहे और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस 29 से 31 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाना है। युवाओं को सही राह दिखाने के लिए सरकार समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।
इस दौरान एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं को किसी न किसी खेल को जरूर अपनाना चाहिए। खेलों से भी अपना नाम पूरी दुनिया में कमाया जा सकता है। उन्होंने साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान साइकिल चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।