Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ईवीएम में धांधली कर चुनाव की पारदर्शिता को भंग कर रही भाजपा सरकार : रमेश

भिवानी, 1 जुलाई (हप्र) ईवीएम, ओबीसी जाति आधारित जनगणना न करवाए जाने, बहुजन महापुरुषों का अपमान, बोधगया टेंपल एक्ट-1949, वक्फ संशोधन-विधेयक-2025 आदि के विरोध में मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 1 जुलाई (हप्र)

ईवीएम, ओबीसी जाति आधारित जनगणना न करवाए जाने, बहुजन महापुरुषों का अपमान, बोधगया टेंपल एक्ट-1949, वक्फ संशोधन-विधेयक-2025 आदि के विरोध में मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. विकास पटेल के संयोजन में भारत बंद का आह्वान किया गया। इसी कड़ी में भिवानी में भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश दहिया के नेतृत्व में स्थानीय चौ. सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे तथा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपा।

Advertisement

इस मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश दहिया व राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र भोला ने कहा कि आमजन से संबंधित विभिन्न मांगों को पूरा कर उनके हितों पर किए जा रहे कुठाराघात पर रोक लगाने की मांग को लेकर यह भारत बंद किया गया, ताकि सरकार का ध्यान स्वयं की राजनीति चमकाने से हटाकर देश की जनता की तरफ भी आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि मांगपत्र के माध्यम से ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने, जाति आधारित जनगणना करवाने की समय सीमा निर्धारित करने, महापुरुषों की अवमानना न किए जाने, महा बोधि महाविहार की मुक्ति किए जाने, वक्फ संशोधन विधेयक-2025 का विरोध किए जाने, बहुजन समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों बारे यह प्रदर्शन किया गया। रमेश दहिया व सुरेंद्र भोला ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के मूल नीति पर चलते हुए आमजन विरोधी तथा देश को बांटने के षड्यंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।

Advertisement
×