‘समझौते से मुकरकर भाजपा सरकार ने छात्रों को दिया धोखा’
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर विवि विद्यार्थियों की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को नलवा से कांग्रेस नेता अनिल मान ने समर्थन दिया। उन्होंने छात्रों को आगे भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अनिल मान...
हिसार में बुधवार को एचएयू के गेट नंबर 4 पर चल रहे छात्रों के सांकेतिक धरने को संबोधित करते कांग्रेस नेता अनिल मान। -हप्र
Advertisement
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर विवि विद्यार्थियों की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को नलवा से कांग्रेस नेता अनिल मान ने समर्थन दिया। उन्होंने छात्रों को आगे भी हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अनिल मान ने कहा कि सरकार और छात्रों के बीच 8 बिंदुओं पर आपसी सहमति बनी थी लेकिन नलवा के विधायक रणधीर पनिहार और राज्य सरकार ने इस समझौते से मुकर कर खुला धोखा किया है। समझौते में साफ तौर पर लिखा था कि वाइस चांसलर को छह महीने के लिए छुट्टी पर भेजा जाएगा, छात्रों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे और 20 दिनों के भीतर कमेटी बनाई जाएगी। लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी मांग पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एचएयू नलवा विधानसभा क्षेत्र में आता है, इसलिए यहां के छात्रों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
Advertisement
Advertisement