मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदूषण चालान के नाम पर भाजपा भर रही खजाना : नरेश तंवर

बोले- महंगाई के दौर में भारी जुर्माना अनुचित वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने केंद्र सरकार से मोटर व्हीकल एक्ट में प्रदूषण प्रमाणपत्र से संबंधित चालानों की राशि तर्कसंगत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा...
Advertisement

बोले- महंगाई के दौर में भारी जुर्माना अनुचित

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने केंद्र सरकार से मोटर व्हीकल एक्ट में प्रदूषण प्रमाणपत्र से संबंधित चालानों की राशि तर्कसंगत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जहां महंगाई चरम पर है, वहीं प्रदूषण के नाम पर भारी-भरकम चालान काटकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।

नरेश तंवर।

तंवर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोपहिया वाहनों के 10 से 15 हजार रुपये तक के चालान काटकर अपने खजाने को भरने में लगी है। आम आदमी पहले ही बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों से परेशान है, ऐसे में इतनी बड़ी चालान राशि उसके लिए दोहरी मार साबित हो रही है।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि कई स्कूटी और मोटरसाइकिल की कीमत ही 20 से 50 हजार रुपये के बीच होती है, ऐसे में 10 हजार रुपये का जुर्माना गरीब और मध्यम वर्ग पर अन्याय है। उन्होंने मांग की कि चालान राशि वाहन की क्षमता के अनुसार तय की जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि 100 से 150 सीसी तक के दोपहिया वाहनों पर अधिकतम 500 से 1000 रुपये तक का चालान उचित रहेगा।

साथ ही, प्रदूषण फैलाने वाले वास्तविक स्रोत जैसे डीजल ट्रक, फैक्ट्रियां और ईंट भट्टे पर सख्त निगरानी रखी जानी चाहिए। तंवर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जनहित का विषय है, इसे आम नागरिक पर आर्थिक दंड का माध्यम नहीं बनाना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments