रामचंद्र जांगड़ा के ब्यान से भाजपा नहीं रखती इतेफाक : सुनीता दुग्गल
भिवानी, 27 मई (हप्र)
पूर्व सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता सुनीता दुग्गल ने कहा कि महिलाओं को लेकर जो ब्यान राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने हाल ही में दिया है, उनकी पार्टी उनके इस ब्यान से जरा भी इत्तेफाक नहीं रखती। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में पीड़ित महिलाओं को कायर व कमजोर कहना उनके निजी विचार हो सकते हैं, यह पार्टी का विचार नहीं। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। वे 11 जून को कबीर साहेब के प्रकट उत्सव दिवस का न्यौता देने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची थी। इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि 11 जून को कबीर प्रकट उत्सव दिवस को सिरसा में राज्य स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य कबीर साहेब के जीवन आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाना है। इस मौके पर डीएससी समाज उन्हें भाजपा सरकार द्वारा दिए गए आरक्षण के लिए धन्यवाद भी प्रकट करेगा तथा समाज की मुख्य मांगों का एक मांगपत्र भी मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा।