मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुली : हुड्डा

पूर्व सीएम को एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों ने अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिला और अपनी मांगों व समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पूर्व सीएम ने कहा...
रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपते एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी। -निस
Advertisement

पूर्व सीएम को एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों ने अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिला और अपनी मांगों व समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य तंत्र को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। न तो यह डॉक्टरों की नई भर्ती कर पा रही है और न ही अन्य स्टाफ की। जो स्टाफ पहले से कार्यरत है, उनकी मांगों व समस्याओं को भी अनदेखा किया जा रहा है।

इसके चलते कर्मचारियों को अक्सर हड़ताल और आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एमपीएचडब्ल्यू कर्मियों ने हुड्डा से कहा कि सरकार के सामने बार-बार मांग उठाए जाने के बावजूद उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

Advertisement

कर्मचारियों ने ज्ञापन में शहरी क्षेत्रों में समाप्त किए गए एमपीएचडब्ल्यू पदों को बहाल करने, आईपीएचएस के मानकों के अनुसार आबादी के आधार पर नए पद स्वीकृत करने, महिला और पुरुष वर्ग के कई वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर नियमित भर्ती करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा में कार्यरत एएनएम को एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के मूल वेतनमान देने, स्वास्थ्य विभाग में अन्य सभी वर्गों की तरह एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम में भी नियमों के अनुरूप संशोधन करने, सभी पदोन्नत पदों के लिए प्रोफेशनल पे स्केल जारी करने की मांग की। पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द समाधान करवाया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news
Show comments