भाजपा समान विकास करवाने में रखती है विश्वास : वाल्मीकि
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने की। इस दौरान बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उनकी सोच को जन आंदोलन का रूप देना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर जयंती संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नंदराम धानीया ने कहा कि बाबा साहेब का सपना था एक ऐसा समाज जहां किसी के साथ भेदभाव न हो। हमें उनके विचारों को व्यवहार में लाने की जरूरत है। वहीं, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर शनिवार से शुरू हुआ पखवाड़ा 15 दिनों तक बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर सोनिया अत्री, अमित महता, रामकिशन कुडल, मीना परमार, शकुंतला, डीएम मनोहर, सज्जन खनगवाल, डा. सुनील तलेजा, रमेश पचेरवाल, सोनू सैनी, डा. अभिषेक, राजेश, अशोक यादव, विनोद चावला, शिवराज बागड़ी, सरपंच संदीप फूलपुरा, नविता तंवर, सोनू सरपंच, धर्मबीर दहिया, सुरेश नांगल, अशोक खलेरा, विक्रम दुग्गल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।