Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा ने घोषित की जिला कार्यकारिणी, चारों विधानसभा क्षेत्रों में सौंपी जिम्मेदारियां

वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जिलाध्यक्ष ने किया एलान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उन्होंने सभी मनोनीत सदस्यों को पार्टी संगठन को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जिलाध्यक्ष ने किया एलान

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उन्होंने सभी मनोनीत सदस्यों को पार्टी संगठन को मजबूत करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।

पार्टी के जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पवन खारिया, अरूणदत्त शर्मा, जयपाल बैंदा, विनोद ऐलावादी, पुरूषोत्तम राणा, अजय बैनीवाल, अनिल कुमार, घनश्याम शर्मा, शशिकांत शर्मा, सूरजभान महला, भागीरथ गुप्ता, सतेंद्र भांभू, राजेश भादू व राकेश मक्कड़ को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

Advertisement

इसी तरह, उकलाना विधानसभा क्षेत्र से प्रोमिला पूनिया, देशराज बंसल, सुनील चहल, संजय सैनी, राजपाल छान, कीर्तिरतन शर्मा, राममेहर सिंह, सुमित कुमार, सुशील कुमार रेड्डू, दिलबाग सिंह, राधिका गोदारा, उषा अनेजा, जसबीर श्योराण व गुलाब कौशिक को सदस्य नियुक्त किया गया है।

हिसार विधानसभा क्षेत्र से कविता केडिया, कैप्टन नरेन्द्र शर्मा, सुरेश गोयल धूपवाला, विजय नागपाल, विरेन्द्र लाहोरिया, गणेशदत्त शर्मा, महाबीर जांगड़ा, नीलम टुटेजा, संजय सूरा, कृष्ण बिश्नोई, विकास जैन, सुशील बुड़ाकिया, घनश्याम गोयल, नरेश सिंघल, सुनील वर्मा, रेखा सैनी, प्रीतम सैनी, केपी गुप्ता, पूनम राजपाल, जितेन्द्र, संजय मित्तल, धर्मबीर पानू, मनोज बुड़ाकिया, मदन गोयल व सुनील चायपत्ती को कार्यकारिणी में स्थान मिला है।

नलवा विधानसभा क्षेत्र से रामचन्द्र गंगवा, घोलू गुज्जर, नरेश नैन, नरेन्द्र रूहिल, रीटा शर्मा, सियाराम, रविन्द्र रॉकी, कपूर सिंह बैनीवाल, अनवेश यादव, नरेश सोनी, भूपेन्द्र पनिहार, हनुमान झाझडिया, सतबीर वर्मा, भीम ज्याणी, सरजीत सरपंच, संदीप देवां, रोशल मुकलान, विष्णु लांबा व कमल शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।

Advertisement
×