मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, केस दर्ज

रेवाड़ी में रोडवेज बस की टक्कर से कंपनी में जॉब करने वाले युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने रोडवेज बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की...
Advertisement
रेवाड़ी में रोडवेज बस की टक्कर से कंपनी में जॉब करने वाले युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने रोडवेज बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो झज्जर जिले के लोहारी गांव स्थित एक कंपनी के वेयरहाउस में कार्यरत था। घटना 15 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे की है, जब नरेंद्र अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था।

उष्मापुर गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि जैसे ही नरेंद्र गांव के जल घर के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद जलघर कर्मचारी राजबीर ने तुरंत घायल नरेंद्र को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

मृतक नरेंद्र दो बेटियों का पिता था, जिनमें एक की उम्र तीन साल और दूसरी की मात्र एक वर्ष है। पीड़ित के भाई मुकेश कुमार की शिकायत पर रोहड़ाई थाना पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी कपूर सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement