चाकू दिखाकर युवक से छीनी बाइक, मोबाइल फोन
टोहाना, 22 अप्रैल (निस)
सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक अशोक कुमार निवासी जीन्द की शिकायत पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध चाकू दिखाकर मोबाइल फोन व बाइक छीनने की शिकायत दर्ज की है। अशोक कुमार ने बताया कि वह अपनी बुआ के पास गांव जमालपुर शेखां में रहता है और 20 अप्रैल की रात्रि करीबन 10 बजे अपना ट्रैक्टर-ट्राली सरकारी बीज प्लांट टोहाना में खड़ा करके बाइक पर जमालपुर जा रहा था। डिफेंस डिग्री कॉलेज के पास खड़े तीन अज्ञात युवकों ने उसे चाकू दिखाकर मोबाइल व बाइक छीन लिया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में इन्द्रपाल निवासी रामनगर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 20 अप्रैल की रात्रि करीबन सवा दस बजे वह गांव अकांवाली से काम खत्म करके टोहाना आ रहा था। जमालपुर से दमकौरा रोड पर तीन लोगों ने उसे रोककर मारपीट की, मोबाइल, 8500 रुपए तथा दुकान की चाबी छीनकर भाग गए।