मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bihar Vote Row : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से ही मांग लिया एफिडेविट, कहा - मेरे पास भी सुबूत

बोले - चुनाव आयोग एफिडेविट देकर कहे की कोई भी वोट डबल नहीं, फिर करूंगा डबल वोट को लेकर खुलासा
Advertisement

Bihar Vote Row : चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से हलफनामा मांग लिया और कहा है कि या तो 7 दिन में हलफनामा दे या फिर देश से माफी मांगे, उसी का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग से ही हलफनामे की मांग कर डाली।

उन्होंने कहा कि पहले चुनाव आयोग को एफिडेविट देना चाहिए कि देश में डबल वोट कहीं नहीं बनी हुई है। वह भी बड़ा खुलासा कर डबल वोट के सबूत देश के सामने रख देंगे और ऐसा हरियाणा में बहुत सी जगह पर है। यही नहीं उन्होंने तो केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी नसीहत दे डाली कि बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को सोच समझकर बोलना चाहिए, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पार्टी पर ही वोट चोरी के आरोप लगाए थे और कहा था कि कांग्रेस घुसपैठियों के वोट हड़पना चाहती है।

Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को अपने रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे थे जहां, उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुडा कहा कि एक-एक घर पर जीरो हाउस नंबर से 400-400 वोट बनी हुई है। लेकिन पहले चुनाव आयोग को यह एफिडेविट देना होगा, कि कोई भी वोट डुप्लीकेट नहीं है। तो उसके बाद वह सबूत के साथ दिखा देंगे कि किस तरह से धांधली हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी की लड़की मनीषा की हत्या के मामले में सीबीआई जांच करने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए और जिस तरह का यह जघन्य अपराध हुआ है चर्चा भी नहीं की जा सकती। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में फेल होने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कहीं भी कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और हर रोज अपराधी घटनाएं बढ़ती जा रही है।

Advertisement
Tags :
AffidavitBhupendra Singh HoodaBihar SIR Row HearingBihar Vote Theft Rowbihar voter controversyBihar Voter List ScamBihar voter RawDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionHaryana CongressHindi NewsIndia Coalitionlatest newsRahul GandhiRahul Gandhi vs ECRajul GandhiRohtak Newsकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनिर्वाचन आयोगभाजपाराहुल गांधीहिंदी समाचार