जीएसटी में बदलाव से उपभोक्ताओं, किसानों और व्यापारियों को बड़ी राहत : देवेंद्र अत्री
उन्होंने कहा कि यह पहल केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है। जीएसटी बदलाव के कारण ट्रैक्टर जैसे कृषि उपकरणों पर किसानों को 50 से 55 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा ट्रैक्टर के टायरों पर लगभग 15 हजार रुपये की बचत हो रही है।
विधायक अत्री ने बताया कि रेडीमेड कपड़े, करियाणा सामग्री और कृषि उपकरण जैसी आवश्यक वस्तुओं पर कर दरों में भारी कमी की गई है, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य न केवल कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाना है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि देश के हर नागरिक को इसका लाभ मिले।
विधायक ने जीएसटी महा बचत उत्सव को उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बदलाव का सीधा लाभ उपभोक्ताओं, व्यापारियों और विशेष रूप से किसानों को मिला है।