11 साल में देश, प्रदेश व लोकसभा क्षेत्र में हुआ बड़ा बदलाव : धर्मबीर
भिवानी, 30 जून (हप्र)
भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि बीते 11 वर्षों के दौरान देश, प्रदेश एवं उनके लोकसभा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है। शिक्षा, चिकित्सा व रेल से लेकर किसानों की हालत बहुत सुधरी है।
उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि विपक्ष को 11 साल में हुआ बदलाव व विकास नजर नहीं आता। विपक्ष देख नहीं पा रहा कि वंदे भारत जैसी ट्रेन हवाई जहाज जैसी हैं और सड़कों पर मंजिल की दूरी पहले से आधे समय में तय होने लगी है। उन्होंने डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसा प्रभावशाली, ईमानदार व अनुभवी कोई अन्य आईपीएस नहीं। वे हर हालात को काबू करने में सक्षम हैं। उन्होंने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को सलाह दी कि वे लोगों के दिलों में जगह बनाएं। यहां एक दिन के सीएम का तो प्रावधान नहीं, लोगों ने चुना तो वो पांच साल के लिए सीएम बन सकते हैं।
वहीं भाजपा विधायक रामकुमार गौतम द्वारा विधायकों व सांसदों की न चलने के बयान व बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें व्यक्तिगत कामों के लिए नहीं, व्यवस्था बदलने के लिए चुना गया है।