हरियाणा एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, दो राज्यों में वांछित तस्कर ट्रेन से गिरफ्तार
रोहतक, 19 सितंबर (निस)
नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (हरियाणा एनसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो राज्यों में वांछित नशा तस्कर को एक महिला सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रोहतक यूनिट को सूचना मिली कि दो नशा तस्कर सालासर एक्सप्रेस के एयरकंडीशन डिब्बे बी/4 में बैठे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहतक यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार व एएसआई संदीप कुमार ने शक के आधार पर डिब्बे में बैठे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। आरोपी एक नाबालिग लड़की के साथ ट्रेन में काले रंग का पिट्ठू बैग गोद में लिये बैठा था। एएसआई संदीप कुमार व टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर बैग का निरीक्षण किया तो 4 किलो 400 ग्राम अफीम मिली। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम हाप्पुराम पुत्र हमीर राम वासी नाराय़ण कालोनी, जोधपुर (राजस्थान) बताया। वहीं, आरोपी के
साथ हिरासत में ली गई लड़की ने अपना नाम अनीता (काल्पनिक नाम) वासी आबू रोड राजस्थान बताया।
राजस्थान और एमपी में दर्ज हैं केस
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम एएसआई संदीप कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विकास, सुखबीर व सिपाही विजय, महिला सिपाही गीता शामिल थे। प्रवक्ता ने बताया कि आगामी कार्रवाई की जा रही है और जल्द अन्य संलिप्त नशा तस्करों को भी काबू किया जाएगा। जांच में पता चला है कि हाप्पुराम पुत्र हमीर राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बस्सी, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान व थाना रतनगढ़ जिला नीमच मध्य प्रदेश में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसके बारे में संबंधित थानों को सूचना भेज दी जायेगी। हरियाणा एनसीबी चीफ ओपी सिंह (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) ने कहा कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी की यूनिट्स ने वाल्मीकि बस्ती, अंबाला शहर व नाईट क्लब मार्केट, सेक्टर 5 की पार्किंग पंचकूला में स्नीफर डॉग के साथ तलाशी अभियान किया गया।